यक्ष साधना Yakshya Sadhana

यक्ष साधना Yakshya Sadhana


यक्ष साधना प्राचीन समय से ही प्रचलित रही है ये काफी रहस्यमय साधना है
ये रक्षा के लिये हमेशा साये के रूप मे साथ रहते है
इनकी साधना से साधक को धन लाभ बहुत होता है
लेकिन साधक को उस धन का दुरूपयोग नही करना चाहिये
इस साधना से साधक बहुत चमत्कार दिखा कर लोगो को आश्चर्य मे डाल सकता है
किसी छोटी मोटी वस्तु को मगॉ देना किसी के बारे मे बता देना किसी की ऱक्षा करना यक्ष साधक के लिये बाये हाथ का खेल होता है यदि ये पूर्ण प्रसन्न हो जाये तो स्वयं धन देता है
सट्टे लॉटरी के नम्बर अचूक देता है


अगर  इसकी शक्ति का दुरूपयोग नही करे तो ये कुछ दिनो मे अपने साधक को करोड पति बना देता है

साधना विधि


साधक  सबसे पहले येसी मिट्टी लाये जिससे मूर्ति बन सके न मिले तो कुम्हार के घर से कुछ ₹ देकर ले आये फिर उसकी एक मूर्ति बना ले जैसी बन जाये

उसके लिये कपडे लाल रंग के सिर पर मुकुट यानि राजशाही  बालगोपाल के कपडे जैसे लेकर आये

शुक्रवार को रात ११ बजे नहाकर दक्षिण दिशा  की ओर मुह करके लाल आसन पर बैठे
सामने मूर्ति स्थापित करे
संकल्प ले
घी का चौमुखा दीपक लगाये
गुरू गणेश इष्ट कुलदेव आदि का पूजन करे
पूजन की विधि मेरे ब्लोग से देखे
फिर यक्षराज श्री कुबेर महाराज का पंचोपचार पूजन करे उनसे साधना की आज्ञा ले
फिर यक्ष का आवाहन करे

पंचोपचार पूजन करे
मूर्ति का
सिन्दूर से मूर्ति का तिलक करे अपने तिलक करे
धूप दीप फल मिठाई सेन्ट पुष्प चावल चंदन आदि से पूजन करे
पूजन करके लाल हकीक की माला से मंत्र का 21 माला जाप करे
जप मे कुछ अनुभूति हो तो डरे नही ये साधना सफल होने के लक्षण है
जप के बाद क्षमा याचना करे
वही कमरे मे सोये
11 दिन साधना करते रहे ११ वे दिन दर्शन होने पर गुलाब के फूलो की माला गले मे पहना कर तीन वचन लेले
इसके बाद जब भी तुम इसे बुलाओगे ये प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रह कर कार्य कर देगा

मंत्र आदि के लिये या तंत्र मंत्र सीखने के लिये सम्पर्क करे

महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र द्वारा जनहित मे जारी