विजय प्राप्ति के लिये मातंगी साधना Bijaye Prapti Ke Liye Matangi Sadhana
इस साधना को किसी भी कार्य की सफलता के लिये कर सकते है
नौकरी, परीक्षा, इंटरव्यू,आदि के लिये ये मंत्र बहुत जल्दी तीव्र परिणाम देता है
इसे किसी अष्टमी या किसी शुक्रवार से सुरू करे उत्तर दिसा की तरफ मुह करकै बैठे
सामने मातंगी माता का फोटो रख लिया जाये तो बहुत अच्छा है
सबसे पहले संकल्प ले कि मे अमुक कार्य मे सफलता के लिये ये साधना कर रहा हू
इसके लिये
सफेद पूजन सामग्री हो
आसन कपडे वगेरह
सबसे पहले गुरू, गणेश, इष्ट, कुल देव, स्थान देव का पंचोपचार पूजन करे
फिर माता का आवाहन करके पचोपचार पूजन करे
मंत्र का 6000/ प्रति दिन जाप करे रात दस बजे के बाद
माला स्फटिक की चंदन की मिल जाये तो ठीक नही तो रूद्राक्ष से कर लेना
२१ दिन करना है
दशांशहवन प्रतिदिन कर सको तो ठीक है नही तो २२ वे दिन पूरा दशांश हवन एक बार मे कर लेना
फिर हवन का दशांश तर्पण
फिर तर्पण का दशांश अर्पण
अर्पण का दशांश मार्जन करे
और एक ब्राह्मण को भोजन करा कर साधना का समापन करे
जहॉ भी जरूरत हो माता के सिद्ध मंत्र का जप करे और चमत्कार देखे
मंत्र के लिए संपर्क करे
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र द्वारा जन हित मे जारी