पुष्य नक्षत्र Pusya Nakshatrya
मे आज आपको बता रहा हू गुरू पुष्य नक्षत्र को आप लोग क्या क्या जडी बूटी ला सकते है और काम मे उपयोग कर सकते है
सफेद आक
आप बुधवार के दिन शाम को थोडी सी हल्दी चावल अगरबत्ती और कलावा लेकर किसी सफेद आक के पौधे को न्यौता दें
कलावा बॉध कर
अगर बत्ती लगाकर
हाथ मे हल्दी चावल लेकर बोले
हे वृक्ष देव मे आपको न्योता दे रहा हू मे कल आपको लेने आऊगा मेरे साथ चल कर मेरी मनोकामना पूरी करना
येसा बोलकर हल्दी चावल वहीं वृक्ष की जड मे रख दे या वृक्ष के ऊपर डाल दे
फिर चुपचाप घर वापस आ जाये यानि रास्ते मे किसी से बात नही करे
दूसरे दिन सुबह जाकर उस वृक्ष को उखाड कर घर ले आये
लेकिन ये गुरूपुष्य योग दोपहर दो के बाद शुरू हो रहा है तो वृक्ष को दोपहर दो के बाद लेकर आये
घर लाकर वृ क्ष को धूप दीप दें और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख लें
इस तरह लाये वृक्ष को लोहे से दूर रखै और रजस्वला स्त्री से दूर रखे
फिर अपने प्रयोग करे
इस दिन आप अपामार्ग को हाजरात के लिये ला सकते है
लाजवन्ती को वशीकरण के लिये ला सकते है
सफेद आक को धन प्राप्ति के लिये ला सकते हो
सफेद आक की जड की आकृति गणेश जी से मिलती है
इसलिये इसे श्वेतार्क के गणपति कहा जाता है इने अपने पूजन कक्ष मे रखकर नित्य पूजन करने से दरिद्रता का नाश होता है
घर मे बरकत होती है
किसी ऊपरी बाधा से घर सुरक्षित रहता है
एक टुकडा घर के दरवाजे के ऊपर टॉग देने से घर सुरक्षित हो जाता है
इससे कोई नकारात्मक शक्ति घर मे प्रवेश नही करती हैं
सफेद पलाश को या उसके फूल को धन प्राप्ति के लिये और पुत्र प्राप्ति के लिये ला सकते है
चिरमिटी या रक्त गुंजा को धन प्राप्ति के लिये ला सकते है
सहदेयी या सहदेवी को वशीकरण के लिये ला सकते है
और येसी कई जडी बूटी वृक्ष है जिने आप ला सकते है
हस्थाजोडी सियारसिंगी आदि को लाकर इस योग मे सिद्ध करना लाभदायक रहता है
किसी यंत्र को बनाकर धूप दीप दिखाकर रखना शुभ रहता है
और आप बहुत से टोने टोटके इस योग मे कर सकते है इस योग मे करने से सभी फल देते है या येसी क्रियाओ की शक्ति कई गुना बढ जाती है
वेसे तो ये सभी बिना मंत्र के ही काम करते है लेकिन फिर भी यदि धन के लिये किये जा रहे प्रयोग मे किसी लक्ष्मी मंत्र का जाप
वशीकरण के लिये किये जा रहे प्रयोग मे किसी वशीकरण मंत्र का प्रयोग करने से प्रयोग की शक्ति कई गुना बढ जाती है और लाभ भी
इस योग मे घर का कीलन वगैरह करना भी लाभदायक रहता है
साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

