माहेन्द्री यक्षणी साधना/ Mahendri Yakchni Sadhna
धन प्राप्ति के लिये माहेन्द्री यक्षणी साधना बहुत बेहतर होती है
इसके द्वारा आप भूत प्रेतो का इलाज भी कर सकते है
इससे आपके शत्रु का निवारण भी हो जाता है
आपके शत्रु सदैव आपसे भयभीत रहते है
साधना विधि
ये साधना किसी शुक्रवार से रात दस बजे से सुरू करनी है
नहा धोकर साफ कपडे पहने
किसी भी कलर के
लाल आसन पर उत्तर मुख होकर बैठे
सामने स्टील की थाली मे घी का दीपक जलायें
गुलाब की अगरबत्ती जलायें
सबसे पहले गुरू गनेश इष्ट कुलदेव पितरो स्थानदेव कुबेर जी का पूजन करें
उसके बाद संकल्प लें कि में माहेन्द्री यक्षणी को मॉ के रूप मे सिद्ध करने के लिये ये साधना कर रहा हू
फिर हाथ मे चावल लेकर माहेन्द्री यक्षणी का आवाहन करें
सामने एक सफेद आसन बिछा कर रखे उस पर वो चावल छोड दें
उसके बाद माता को थोडे से पानी मे चन्दन मिलाकर अर्घ दे
उसके बाद वस्त्र , धूप दीप फूल ,
चन्दन , सफेद मिठाई जल
इत्र आदि से पूजन करें
उसमे बाद गुरूमंत्र की एक माला का जाप करें
फिर स्फटिक माला से मंत्र की 21 माला जाप करें
जाप के बाद वही कमरेमे सोयें
येसा लगातार 21 दिन करें
21 वे दिन माता के प्रकट होने पर पानी मे चन्दन मिलाकरअर्घ दें
और वचन लेलें
आपकी साधना पूरी हुयी
फिर जैसा माता कहें वैसा करें
अधिक जानकारी और निशुल्क साधना सीखने के लिये सम्पर्क करे
*तंत्र मंत्र साधना के लिये सम्पर्क करें*
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र