जरूरी बातें /Jaruri Baten सभी ध्यान दें

जरूरी बातें /Jaruri Baten सभी ध्यान दें


१.  रात को कोई कॉल नही करेगा
रात बारह बजे कॉल करके लोग पूजन का पूछते है
दिन मे क्या सोते रहते हो

कोई पोस्ट भेजने को कहता है रात को बारह बजे

क्या है ये सब

रात को केवल वही लोग कॉल करें जो साधना कर रहे हो
जो साधना कर रहे हो
और कोई दिक्कत हो रही हो उने
तब

फालतू बातो के लिये सारा दिन पडा है

रात १.३० बजे कॉल करके पूछते है पानी पी लू , पेसाब कर आऊ

तमाशा बना कर रख दिया है


२.  और जिसको ब्लॉग पढना नही आता हो वो मुझे बता दें
दूसरा विकल्प है मेरे पास उनके लिये


३.  जिस किसी को साधना करनी है वो मुझे पर्सनल बताये पर्सनल हमेशा खुला रहता है
ग्रुप बन्द रहते है
ग्रुप रात को आठ बजे खोले जाते है
किसी को कुछ पूछना हुया करे तो
पूछ लिया करो


४.  बेसिक पूरा करके जो साधना करनी है वो तुम लोग मुझे बताओ
क्योकि मेने जिसको जो बताया है उसकी वो मना कर देते है

५.जबाब देना मेरा काम है
  सवाल पूछना तुम्हारा काम है
लोग मुझ पर इल्जाम लगाते है  आप कुछ सिखा नही रहें

६.   और सबसे जरूरी बात कॉल ना उठाने पर मेसेज की रि प् लाई ना देने पर जो ये कहा जाता है 

गुरूजी आप नाराज हो गये हो क्या

मे दुबारा नही सुनना चाहता

मैं हर समय फोन लेकर ही नही बैठा रहता
पूजा पाठ खाना पीना
सब करता हू इंसान हू
लोग मिलने आते है उनको भी समय देना पडता है
समय का थोडा अभाव रहता है

फिर भी अपनी तरफ से कोसिस करता हू सबको तुरन्त जबाब दे सकू


७.  मुझसे साधना की बाते करो
कुछ सी खो
समझो
जीवन मे काम आयेगा
मुझे तो जो सिखाना था मैं सिखा चुका ब्लॉग मे दे चुका सब कुछ

सौ से ज्यादा साधना दे रखी है
फिर भी लोग पता नही कहॉ कहॉ से नई नई साधना का नाम ढूढ ढूढ कर लाते है

कि ये करा दो वो करा दो

जो मेने दे रखी है वो नही करना चाहता पता नही क्या हुया है लोगो को


८.  मेने खुद सारी पोस्टे लिख लिख कर ब्लॉग मे डाली हैं
और मुझसे ही कहते है कि गुरूजी ब्लॉग मे नही है
या मिल नहीं रही है


ब्लॉग को पढना नही आता ,
देखना नही आता मुझे बताओ
मैं रास्ता निकालूगॉ


९.  में खुद पूछता रहता हू
साधना करने का
खुद तो करना नही कुछ
और दोष मुझे देते है

१०.  मेने पूजन मे जो बताया है , पोस्टो मे जो लिखा है केवल उतना ही किया करो फालतू की बाते मत किया करो
जब मेने हवन का नही दिया तो क्यो पूछते हो हवन का
और हजार चीजे जो मेने नही दे रखी उनके बारे मे पूछने का क्या मतलब

११.  पोस्ट को ठीक से पढा करो कम से कम दो तीन बार
हर चीज क्रम बध्द  तरीके से लिख लिया करो अलग कॉपी
पर
आसन दिशा माला संख्या सब कुछ लिखकर दे रखा होता है
बाई चॉन्स  कही किसी पोस्ट मे ना लिखा हो तो पूछ सकते हो

१२. वेसे यदि बेसिक ठीक से कर लोगे , समझ लोगे तो साधना करना अपने आप आ जायेगा सब सवाल खतम हो जायेगे

१३.  साधना की पोस्ट को अच्छी तरह से पढ कर मुझे पर्सनल मे बताओ
में  उस साधना का मंत्र दे दूगॉ
मंत्र में  पर्सनल में देता हू
पर्सनल मे देता हू पर्सनल मॉगा  करो

१४. कुछ कीमत समझो जीवन की

कुछ लोग मुझे डराते है में आत्म हत्या कर लूगॉ
तो कर लो मुझे मत बताओ
कर्जा तुमने लिया है में कहॉ से लाऊ लाखो रूपये तुमे देने
के लिये

साधना कराता हू साधना करो

जिसे नही करनी वो ये केन्द्र छोड सकता है
किसी पर दबाब नही यहॉ रहने का
किसी को लगता है कोई और एक दिन में उने सिद्ध बना सकता है तो आप वहॉ जा सकते है

में तो धीरे धीरे सिखाने वाला जमीनी गुरू हू
दूसरे लोगो की तरह एक दिन मे सिद्धी कराने की
हवाई बाते नही करता मै



१५.  और सबसे जरूरी बाते
दूसरे चैनल वाले , दूसरे बैबसाइट , किसी और की साधना के बारे मे मै कुछ नही जानता
ना कोई राय देना चाहता हू
आप लोग दूसरे की साधना कराने  की मुझसे उम्मीद ना रखें

१६.  मेरा ब्लॉग पढे चैनल देखे
समझे ना समझ मे आये तो मुझे पूछे

१७.  मेरे यहॉ जो कुछ होता है जो होगा वो सब सामने होता है एक दम प्रत्यक्ष
फेस टू फेस
नही होता तो नही होता

१८.  दूसरो से प्रेरित होकर हवाई बातो मे अपना और मेरा समय खराब ना करें
उनी से सम्पर्क करें और साधना करें
केन्द्र आपको नही रोकता

१९. ये बाते ध्यान से पढ कर समझ लो
मेरे और अपने समय की कद्र करना सीखो

२०.  और अंत मे  आप समझ गये होंगे जो मे आपको समझाना चाहता हू ,
आप सबकी साधना सफल हो इसी उम्मीद के
साथ पोस्ट को विराम देता हू ।।।