ग्रहण काल साधना Ghrahan Kaal Sadhana
हमारे तंत्र जीवन मे ग्रहण काल का बहुत महत्व है
होली दिवाली दसहरा ग्रहण काल का इन चार दिनो मे करने वाली साधना फलीभूत होती है
ग्रहण काल की सच्चाई मे आपको बताता हू
कहते है कि ग्रहण काल मे एक ही दिन मे साधना सिद्ध हो जाती है
ये सुनकर नये साधक एक ही दिन मे सिद्ध पाने के लिये कोसिस करते है
और जब कुछ नही मिलता तो हताश परेसान हो जाते है
असल मे आप लोगो को कोई भी पूरी बात नही बताता
ग्रहण काल मे एक दिन मे सिद्धी होती है लेकिन उनको जो सिद्ध है
जिन्होने पहले से ही किसी को प्रत्यक्ष कर रखा है
वही लोग अपनी शक्ति के कारन एक दिन मे सिद्धी पा लेते है
जो नये साधक है उने सिद्धी नही मिलती
तो क्या करें
ग्रहण काल मे नये साधक अपने गुरू मंत्र का जाप करें
और जो भी रक्षा मंत्र या कोई और अन्य मंत्र जो सिद्ध किये हो वो उनका जाप अवश्य करें
उन मंत्रो से चाहे तीन तीन आहुति दें हवन अवश्य करें
ग्रहण काल मे मंत्र जाप का महत्व होता है इसका फल कई गुना अधिक मिलता है
तो लक्ष्मी मंत्र का जाप इस काल मे करने से आपको सामान्य की अपेक्षा अधिक धन लाभ होगा
ग्रहण काल मे प्रत्यक्षीकरन की कोसिस मे नये साधको को इस अननोल मौके को नही गवाना चाहिये
प्रत्यक्षीकरन के लिये नये साधको के लिये ग्रहण का कुछ विशेष महत्व नही है
तो इस दिन गुरू मंत्र , लक्ष्मी मंत्र , कवच ,सुरक्षा आदि के मंत्रो को सिद्ध करना चाहिये
प्रत्यक्षीकरन के लिये पूर्ण समर्पण श्रदा विश्वास चाहिये होता है
जरा सा कुछ कम हुया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाती है
जबकि मॉत्रिक अनुष्टठान सफल हो जाते है
तो मे आशा करता हू कि आप लोग मेरा कहने का मतलब समझ चुके होगें
ये सोशल मीडिया पर जो आपको चुटकी मे सिद्धी कराने का दावा करते है वो सब झूठ बोलते है
एक दिन दो दिन तीन दिन मे सिद्धियॉ नही होती
ये व्यापारी है जिने केवल अपने रत्न अगूठी यंत्र माला बेचनी है
इनकी बातो मे आकर अपना धन और पैसा बरबाद ना करें
बाकी सभी अपने विवेक से काम लें
तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

