शादी के लिये शिव जि का सावर मंत्र साधना
कई बार अनेक कारणो के कारण लडके लडकियो की शादी मे विलम्ब हो जाता है
परिवार वाले परेसान हो जाते है
बाद मे काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है
उम्र अधिक होने पर बच्चो के होने मे भी दिक्कते होती है
औऱ बहुत परेशानी होती है
इन सभी समस्याओ से निजात के लिये
मे एक साधना दे रहा हू
इस साधना को करने के बाद आपकी शादी निश्चित रूप से शीघ्र ही हो जायेगी
ये प्रयोग अति गोपनीय है
मंत्र के लिये संपर्क करे
विधि
सोमवार को सुबह नहा धोकर किसी शिवलिंग का दूध घी शहद गंगाजल दही से स्नान कराये
पंचोपचार पूजन करे
पूजा मे सबसे ज्यादा धतूरे के पुष्पो का प्रयोग करे जितने अधिक हो जाये उतने चडाये
फिर बाद मे
वहीं मंदिर मे ही जाप करने का संकल्प ले
जाप का संकल्प मंदिर मे लेकर जाप घर पर भी कर सकते है
पूरब मुख होकर सफेद वस्त्र पहने
रूद्राक्ष की माला से जाप करें
दो माला जाप करै मात्र
जाप करके भगवान शिव जी को अर्पण कर दे
लगातार सात ग्यारह सोमवार करते रहे
प्रतिदिन करे
आपकी मनोकामना पूरी होगी
ये प्रयोग किसी दूसरे से भी करवा सकते है
लेकिन बेहतर है स्वंय ही करे
तंत्र मंत्र साधना सीखने हेतु सम्पर्क करे
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

