लक्ष्मी साधना प्रत्यक्ष दरसन हेतु
ये साधना किसी भी शुक्रवार को रात दस बजे लाल आसन पर उत्तर मुख होकर बैठकर करनी है
सबसे पहले संकल्प लेलेना
फिर गुरू गनेश इष्ट कुलदेव पितरो स्थानदेव का पंचोपचार पूजन दें
माता के चित्र पर या मूर्ति पर
माता लक्ष्मी का पंचोपचार पूजन दें
दीपक चौमुखा जलाकर ऱखे
मिठाई का भोग दें
एक माला गुरूमंत्र करें फिर 21 माला का जाप करें
उसके बाद
वही उस कमरे मे सोयें
येसा लगातार 21 दिन करें
२१वें दिन जब माता लक्ष्मी उपस्थित हो तो उनसे जो चाहो वो मॉग सकते हो
जप करते समय ही आपको अच्छे अच्छे अनुभव अनुभूति होना सुरू हो जायेगा
वो बाते केवल अपने गुरू को बताये और किसी को नही बताये
साधना काल मे शराब मॉस मछली अंडा, नही खाने है
ब्रह्मचर्य रखना है
जमीन पर सोना है
प्याज लहसुन नही खाना है
हो सके तो 21 दिन फलाहार , दूध , पानी पीकर ये साधना करें
तो बहुत बेहतर परिणाम सामने आते है
माता की कृपा से आपको बहुत अधिक धन प्राप्ति होती
कही जमीन से धन मिल सकता है
सट्टा लॉटरी से मिल सकता है और ना जाने कहॉ कहॉ से धन आयेगा पता भी नही चलेगा
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करे
तंत्र मंत्र साधना सीखने के लिये सम्पर्क करें
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र

