भूत प्रेत का बन्धन करना/ Bhoot Pret Ka Bandhan Karna


आज मे आपको भूत प्रेत का इलाज केसे किया जाता है वो बताता हू


वेसे तो इनका इलाज केस के ऊपर डिपेंड  होता है
शक्ति के ऊपर होता है कि कौन सी शक्ति है कितनी पावर फुल है

नार्मल आप अपने सामने मरीज को बिठा ये
ज्योत जला कर अपने मंत्रो से ज्योत करें

उसके बाद अपने इस्ट को भोग दें

यदि किसी के घर गये है तो उसके घर के देव और वहॉ के स्थान देव को भोग दें

फिर उस शक्ति को मरीज के ऊपर बुलाने की कोसिस करें
आ जाये तो उससे बात करके केस खतम कर लें

ना आये तो उसके ऊपर से उतारा करें
उतारे की पोस्ट दे रखी है पढें


https://mahakalitantra.blogspot.com/2023/08/blog-post_7.html



उसके बाद उसके शरीर का रक्षा मंत्रो से कीलन बन्धन कर दें
उसे धागे को अभिमंत्रित करके पहना दें

बस नार्मल छोटी मोटी शक्ति उससे रूक जायेगी



किसी के सरीर मे कही पर दर्द रहता हो तो उसे केवल झाडा देने से ही उसका इलाज हो जाता है

झाडा अपने सभी कवच कीलन के मंत्रो से देना चाहिये

तुरन्त आराम आ जायेगा

झाडा देते समय मरीज को बोल दो कि वो मन ही मन हनुमान जी से प्रार्थना करें कि मुझे ठीक कर दें


बाकी जब कभी आप किसी का इलाज करने बैठोगे तो शक्तियां आपको खुद गाइड करेगीं

और पूरा साथ देगीं 

अपने इष्ट और अपने मंत्रो पर पूरा विश्वास रखना चाहिये
आप एक सफल साधक बन जाओगे




* तंत्र मंत्र साधना के लिये सम्पर्क करें*


महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र