कमाल खॉ बाबा की साधना /Baba Kamal Khan Sadhna



मुस्लिम धर्म मे पीर फकीर सैय्यदो का बहुत बोल बाला है
इनमें से किसी की भी साधक पर कृपा हो जाये तो साधक हर परेशानी से बचा रहता है


वेसे तो बहुत सारे पीर मुस्लिम धर्म मे है
इनमें से एक है बाबा कमाल खॉ

इनकी दरगाह आगरा में  है

आगरा के आस पास के इलाके मे इनसे बडी कोई शक्ति नही है

इनके साथ ही बुलाखी वीर का स्थान है
जिसे लोग बुलाखी  मसान के नाम से भी जानते है


बाबा कमाल खॉ अपने आप मे बहुत बडी शक्ति है
जो साधक नियम से बाबा की चिरागी  करता है बाबा उसकी हर मुराद पूरी कर देते है


साधना विधि


ये साधना शुरू करने से पहले हो सके तो आगरा जाकर इनकी मजार पर चादर चढा कर मन्नत मॉग कर आये 

नही तो अपने आस पास की किसी अन्य मजार पर जाकर बाबा कमाल खॉ के नाम से हरेऱंग की चादर चढा कर आये
चिरागी करके आये



फिर घर आकर गुरूवार की रात से ही नहा धोकर रात दस बजे से शुरू करें

हरे रंग के आसन पर हो सके तो वज्र आसन पर बैठे
सफेद कपडें  पहने
पश्चिम मुख होकर बैठे

सामने हरे  रंग के कपडे  पर  बाबा को  बैठने का आसन दें


घी का दीपक जलाकर
पॉच अगरबत्ती लगायें

सबसे पहले अपने उस्ताद की पूजा करें

फिर सभी पीरो की पूजा करें
और साधना मे सफलता के लिये मन्नत मॉगे

उसके बाद  बाबा कमाल खॉ को बुलाये
बैठने को आसन दें
और गुलाब के फूल से स्वागत करें

घी की चिरागी  करें
पॉच अगर बत्ती लगाये
पॉच गुलाब के साबुत फूल दें
पॉच बूदीं के लड्डू का भोग दें

निम्न वस्तु मे से जो मिल जाये वो दें
सफेद सूत की फेनी मिठाई होती है वो दें , काले रसगुल्ले , कीवी का फल , गरमी हो तो दूध से बना रूहफजा तरबूज के टुकडे डालकर दें

जो मिल जाये वो दें
ये वस्तुये बाबा को बहुत पसंद है

इसके बाद मन्नत मॉगकर
मंत्र का ३३३ तीन सौ तैतीस  बार मंत्र का जाप करें

जाप के बाद वहीं
कमरे मे सो जाये

ये साधना कृपा के लिये २१ दिन करें
प्रत्यक्षीकरन के लिये ४१ इकतालीस दिन करें

जाप के लिये हरे रंग की प्लास्टिक की या रेडियम की बनी तसबी माला लें

बाबा को हर गुरूवार चादर चडाये

हर गुरूवार पॉच फकीरो को भोजन करायें 

सादा रहन सहन से रहें
पाक साफ रहें
बाकी के सभी मुस्लिम नियम का पालन करें



महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र