भूमि भवन वराह साधना Bhumi Bhawan Barahha Sadhana
कई बार हमारे सामने येसी समस्या आ जाती है जिसका निदान नही हो पाता
हम मकान लेते है तो कोई दिक्कत आ जाती है
कई लोगो के मकान या प्लाट वो बेचना चाहते है लेकिन पार्टी आकर देखकर चली जाती है येसी स्थति मे हम असहाय से खडे देखते रहते है
इस साधना के प्रभाव से आपकी भूमि भवन प्लाट के रूकें हुये कार्य पूरे हो जायेगे
एक बार प्रयोग करने से परिणाम न मिले तो दुबारा विधिवत अनुष्ठान करना चाहिये सफलता निश्चित मिलेगी
साधना विधि
ये प्रयोग रविवार शुक्रवार से शुरू कर सकते हैप्रातः काल नहाधोकर शुद्ध हो किसी कच्ची जमीन को शुद्ध करके पूरब मुख होकर सफेद वस्त्र पहन कर सफेद आसन पर बैठे
सामने वराह भगवान की मूर्ति या चित्र स्थापित कर ले
जिस काम के लिये साधना करनी है उसका संकल्प ले ले
फिर गुरू इष्ट का पंचोपचार पूजन करे
फिर वराह भगवान का आवाहन करके पंचोपचार पूजन करे फल फूल मिठाई अर्पित करें
एक माला गुरू मंत्र का जाप करे फिर वराह मंत्र का ११ माला जाप करे ११ दिन के लिये
नित्य प्रसाद बच्चो मे बॉटना चाहिये
येजाप रूद्राक्ष की माला से कर सकते है
जप के बाद छमा मॉगे
और अपनी मनोकामना को शीघ्र पूरा करने की प्रार्थना करै
एक बार मे काम न होने पर ये अनुष्ठान दुबारा करना चाहिये
महाकाली तंत्र शक्ति साधना केन्द्र