कुंजिका स्त्रोत साधना विधि
कुंजिका स्त्रोत साधना विधि

नवरात्रो मे करने के लिये साधना दे रहा हूँ
विधि वत साधना करे इस साधना को करने से आप लोगो के कष्ट दूर कर सकते है माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है किसी भूत प्रेत पीडित का इलाज कर सकते है कि सी भी प्रकार का दर्द दूर कर सकते है
करने को तो षट् कर्म भी कर सकते है लेकिन लोक हित मे उनकी विधि बताना उचित नही है
नार्मल वशीकरण मे कुछ खाने पीने की वस्तु को अभिमंत्रित करके खिलवा दे
और इससे बहुत चमत्कारी कार्य किये जा ते है
विधि ------- सिध्द कुंजिका स्त्रोत साधना म
आप सुबह नहा धोकर स्वछ वस्त्र पहने पूरब की ओर मुह करके बैठे
सामने माता जी की फोटो या मूर्ति रखे
सिध्दि प्राप्त करने के लिये संकल्प करे
संकल्प मे स्पष्ट रूप से अपनी इच्छा रखे
धन , मान. ,यश ,वशीकरण मोहन जो आप चाहे
साधना नियत समय नियत स्थान पर करे
आप ये प्रयोग रात को भी कर सकते है
प्राथमिक पूजन करे जैसे गुरू पूजन ,गणेश ,इष्ट पूजन ,कुलदेव पूजन , पितर पूजन , स्थान देव पूजन ,लोकपाल दिक्पाल पूजन , व ग्रह पूजन आदि सभी का पंचोपचार पूजन करे
उसके बाद माता का पूजन करे
कृपा प्राप्ति की प्रार्थना करे
फिर एक माला गुरू मंत्र का जप करे उसके बाद श्री सिध्द कुंजिका स्त्रोत का 108 पाठ एक आसन से दे
पूरे नौ दिन पाठ करे अंतिम दिन यथा शक्ति हवन करे
एक पाठ या जो बन. सके
जो माता के भक्त है उनको माता की कृपा से जल्दी लाभ मिलता है
आप इसका प्रयोग धन प्राप्ति के लिये भी कर सकते है जो इच्छा हो वो संकल्प ले
नौकरी व्यवसाय इंटरव्यू मे सफलता के लिये भी ये प्रयोग कर सकते है माता जी की
कृपा से सब कार्य सिद्ध होगे
सिध्द कुंजिका स्त्रोत से आप बहुत कुछ कर सकते हो
सिध्द कुंजिका स्त्रोत आप नेट से डाउन लोड कर सकते है
या दुर्गा सप्तशती से लेकर पाठ कर सकते हो ।