हनुमान साधना
आज मे आपको भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी की साधना दे रहा हू
ये साधना अपने आप मे बहुत रहस्य समेटे हुये है
इस साधना के बाद आपको हनुमान जी की पूर्ण कृपा प्राप्त हो जायेगी
अनुष्ठान पूर्ण मन से किया तो दरसन भी हो सकते है
नही तो कृपा तो मिलेगी ही मिलेगी
साधना के दौरान कुछ डरावने अनुभव भी हो सकते है जिनसे डरना नही चाहिये
जो केवल एक भ्रम के सिवा कुछ नही होते
साधना विधि
ये साधना किसी एकांत हनुमान जी के मन्दिर मे करना सबसे उपयुक्त होता है
येसा ना हो तो किसी एकांत पीपल के नीचे बैठकर ये साधना करनी चाहिये
यदि यह भी सम्भव ना हो तो घर के किसी एकांत कमरे को साफ शुद्ध करके
ये साधना कर सकते है
याद रखे साधना काल तक उस कमरे मे कोई दूसरा व्यक्ति प्रवेश ना करे
लाल रंग के वस्त्र या सिन्दूरी रंग के वस्त्र आसन का प्रयोग करे
साधना किसी भी मंगल से शुरू करे रात दस बजे के बाद
नहा धोकर
उत्तर मुख होकर बैठे
लाल मूगे की माला या तुलसी की माला से जाप करें
सर्वप्रथम प्राथमिक पूजन करें
गुरू गणेश इष्ट कुल देव पितर का पंचोपचार पूजन करें
राम सीता का पूजन करें
सुरक्षा कवच से अपने चारो ओर घेरा खींच लें
चालीस दिन या 21 दिन जितने दिन साधना करें उतने दिन का संकल्प लेले
मन्दिर मे करे तो मूर्ति का पूजन करे
घर मे करे तो तस्वीर हो सके तो लाल मूर्ति हनुमान जी की लेकर आये
बैठी हुयी
हनुमान जी का आवाहन करें
पूजन दें
धूप दीप सरसो के तेल का जलाये , चन्दन , सिन्दूर से तिलक लगाये हनुमान जी का और स्वंय का भी
मिठाई मे बूदीं के लड्डू तुलसी दल दें
एक पान सीधा एक पान उल्टा रखकर उस पर लौग इलाइची बताशा कपूर पर रखकर दें और उसे जला दें
पुष्प इत्र का फाया अवश्य दें
प्रार्थना करें
मंत्र का पॉच हजार की संख्या मे जाप करें
जाप के बाद वही कमरे मे सो जाये
सुबह उठकर नहा धोकर फिर पॉच माला का जाप करें
पूजन देकर
येसा नित्य संकल्पित दिनो तक करें
तो हनुमान जी की कृपा साधक को मिल जायेगी
साधक ये याद रखे इस साधना मे शुद्धि का विशेष ध्यान रखें
घर मे रजस्वला स्त्री के पास ना जाये
ब्रह्मचर्य का पूरण पालन आवश्यक है
जमीन पर सोना
शराब और मॉस का सेवन नही करना है
सिद्धि प्राप्ति के बाद लोगो का भला करें
बुरा ना करें
वरना परिणाम स्वंय को ही भुगतने होगें

