पंचमुखि हनुमान काैन है ?
पंचमुखी हनुमान जी के विषय में आप में से कई साधकों ने कुछ प्रश्न पूछे है, जिनके उत्तर इस प्रकार है।👇
1. पंचमुखी हनुमान की तस्वीर घर में कहाँ लगाए?
यदि आपको लगता है कि आपके घर पर नकारात्मक शक्तियों का असर है, तो आप पंचमुखी हनुमानजी का तस्वीर मुख्य द्वार के ऊपर लगा सकते हैं या ऐसी जगह लगाएं जहां से यह सभी को नजर आए। ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर सकती है।
2. घर के मंदिर में हनुमान जी की कौन सी मूर्ति लगानी चाहिए?
घर के मुख्यद्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र लगाना चाहिए. इससे घर में कोई भी नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती और घर- परिवार के सदस्यों पर कोई संकट नहीं आता है. -हनुमान जी का बैठी मुद्रा वाली तस्वीर घर पर लगाने से सभी तरह के कलेश मिट जाते हैं.
3. हनुमान जी खुश होने पर क्या संकेत देते हैं?
शनि की साढ़े साती, ढैया या अन्य किसी भी तरह की शनि पीड़ा का असर अगर आप पर नहीं होता है यह इस बात का संकेत है कि हनुमान जी आप से प्रसन्न हैं. यदि आप झूठ नहीं बोलते, सबसे प्रेम भाव रखते हैं, दोस्तों और परिवार के साथ आप किसी विवाद में नहीं उलझते तो यह हनुमान जी की कृपा होने का संकेत है.
4. हनुमान जी की मूर्ति का मुंह किधर होना चाहिए?
वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग के वस्त्र धारण किए होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है।
5. क्या हम पंचमुखी हनुमान को किचन में रख सकते हैं?
कहा जाता है कि हनुमान जी का प्रभाव दक्षिण दिशा में अधिक होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होता है। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में किसी अपवित्र स्थान पर, सीढ़ियों के नीचे, रसोई में हनुमान जी का फोटो लगाने से बचना चाहिए ।
6. हनुमान जी कसम कैसे दी जाती है?
मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं और कोशिश करें कि स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनें. धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है.
7. हनुमान जी से मन्नत कैसे मांगे?
सरसो तेल में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करना धन बाधा दूर करने में कारगर माना गया है। इसके साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
8. पंचमुखी हनुमान जी की पूजा से क्या होता है?
हनुमानजी के पंचमुखी अवतार में पहला मुख वानर, दूसरा गरुड़, तीसरा वराह, चौथा अश्व और पांचवां नृसिंह का है. पंचमुखी रूप द्वारा हनुमान जी अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और हर मुख का अपना अलग महत्व है.
9. हनुमान की किस प्रकार की फोटो घर के लिए अच्छी है?
ऐसा माना जाता है कि पंचमुखी हनुमान की तस्वीर रखने से बुरी ऊर्जा दूर होती है और ऐसे परिवारों को कोई परेशानी नहीं होती है। यह देवी लक्ष्मी की कृपा पाने में भी मदद करता है। अपने घर के प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाना आदर्श है।
10. बजरंगबली के भक्तों से रुष्ट नहीं होते शनिदेव।
हनुमानजी ने शनिदेव को रावण की कैद से मुक्त कराया था। यानी कि उनके कष्टों को दूर करके उनकी रक्षा की थी इसलिए शनिदेव ने यह वचन दिया कि जो भी जातक शनिवार को हनुमानजी की पूजा करेगा वह उसे कोप का भाजन नहीं बनाएंगे। यही वजह है कि जो भी भक्त शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करता है शनिदेव की कुदृष्टि उसपर नहीं पड़ती। उसे हनुमानजी के साथ ही शनिदेव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
11. हनुमान जी का मुख दक्षिण दिशा में क्यों होता है?
दक्षिणामुखी हनुमान
दक्षिण दिशा काल यानी यमराज की दिशा मानी जाती है। हनुमानजी रुद्र यानी शिवजी के अवतार हैं, जो काल के नियंत्रक हैं। इसलिए दक्षिणामुखी हनुमान की पूजा करने पर मृत्यु भय और चिंताओं से मुक्ति मिलती है।
12. हनुमान जी की पूजा कौन कौन कर सकता है?
हनुमानजी की पूजा पुरुष और महिलाएं दोनों ही कर सकते हैं और दोनों को ही समान रूप से हनुमानजी वरदान देते हैं। लेकिन उनकी पूजा में ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए। कलयुग में हनुमानजी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी दुख-दर्द से छुटकारा मिल जाता है।
13. हनुमान जी के भक्तों को क्या नहीं करना चाहिए?
मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करने वाले साधक को मांस-मदिरा से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. -हनुमान जी की उपासना में चरणामृत का विधान नहीं है, इसलिए भूलकर भी उनकी पूजा में चरणामृत का इस्तेमाल न करें. -हनुमान जी की मूर्ति को महिलाओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए. रजस्वला होने पर तो भूलकर भी ऐसा न करें.

